Today and Tomorrow Live

Friday, May 19, 2023

2000 रुपए के नोट बंद किए जाने पर विपक्ष का सरकार पर हमला, सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़

RBI withdraw 2000 Currency: 2000 रुपए के नोटों को आरबीआई ने वापस लेने का फैसला लिया है। 30 सितंबर के बाद 2000 रुपए के नोट अमान्य हो जाएंगे। शुक्रवार शाम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपए के नोटों को वापस लेने का आदेश जारी किया। आरबीआई की ओर से जारी आदेश के अनुसार 2000 रुपए का नोट सर्कुलेशन से वापस लिया जाएगा। हालांकि मार्केंट में मौजूद नोट अमान्य नहीं होंगे। RBI ने बैंकों को 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 के नोट लेकर बदलने के निर्देश दिए हैं। यदि आपके पास भी 2000 रुपए के नोट है तो आप इसे बैंकों में जाकर बदल सकते हैं। अपने बैंक खातों में जमा करा सकते हैं। इस फैसले पर विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोला है। साथ ही सोशल मीडिया पर Meems की बाढ़ आई है।


बचकाने फैसले लेना बंद कीजिएः कांग्रेस

2000 रुपए के नोट बंद किए जाने पर कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमेशा की तरह PM मोदी का एक और फैसला गलत साबित हुआ। 2000 के नोट अब चलन में नहीं रहेंगे। याद रहे- नोटबंदी के तानाशाही फैसले के बाद इस नोट को लाया गया था। दावा था कि इससे कालाधन खत्म हो जाएगा, भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। सारे दावे पलट गए, अब बिना सोचे-समझे लिया गया ये फैसला भी पलट गया। मोदी जी... आपसे गुजारिश है- बचकाने फैसले लेना बंद कीजिए।

गहलोत बोले- आपकी मंशा क्या है?

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आप 1000 रुपए का नोट बंद कर 2000 का नोट लाए जिससे काला धन बनाने में आसानी होती है। आपने यह बंद क्यों किया? आपकी मंशा क्या है? इनको बताना चाहिए कि हमने (सरकार) इन कारणों से 2000 रुपए के नोट को बंद करने का फैसला लिया है।




from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/OiA2jdC

No comments:

Post a Comment

Pages