Today and Tomorrow Live

Friday, May 19, 2023

राजस्थान और पंजाब का 'करो या मरो' मुक़ाबला आज , ये है दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन

Punjab Kings vs Rajasthan Royals Playing 11 team prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 16वे सीजन का 66वां मुक़ाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीम अपना -अपना आखिरी लीग मैच खेलेंगी।

आईपीएल 2023 में बेहतरीन शुरुआत के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम लड़खड़ा गई और आखरी 8 मैचों में 6 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं पंजाब का प्रदर्शन मिला जुला रहा। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों टीमों को इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेंगी। इन दोनों टीम के 13 मैचों में समान 12 अंक हैं लेकिन राजस्थान की टीम बेहतर रन रेट के आधार पर पंजाब से आगे है। इन दोनों टीम को हालांकि इस मैच में जीत दर्ज करने के अलावा बाकी टीम के मैचों में भी अनुकूल परिणाम के लिए प्रार्थना करनी होगी।

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर 2013 के बाद बुधवार को पहली बार आईपीएल का मुकाबला खेला गया था। इस मैच मे 400 से ज्यादा रन बने थे। एक बार फिर पंजाब और राजस्थान के मैच में बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। हालांकि शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजों को मदद रह सकती है। उस समय बल्लेबाजों को सचेत रहने की जरूरत है। पावरप्ले के बाद बल्लेबाजी आसान हो जाने की उम्मीद है।


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 -
राजस्थान रॉयल्स (RR)- संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, जो रूट, देवदत्त पडिक्कल/रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।

पंजाब किंग्स (PBKS)- शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, नाथन एलिस, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/GwX71iq

No comments:

Post a Comment

Pages