Today and Tomorrow Live

Friday, May 19, 2023

पीएम मोदी हिरोशिमा रवाना, तीन देशों का करेंगे दौरा, छह दिन में 40 कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा, 24 नेताओं से करेंगे मुलाकात

pm modi participate 3 Summits Quad, FIPIC And G7 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 19 मई को तीन देशों के छह दिनी दौरे पर रवाना हुए। पीएम मोदी तीन शिखर सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे और 40 से ज्यादा कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। पीएम तीन देशों में चार दिन बिताएंगे। दुनियाभर के 24 से ज्यादा देशों के नेताओं से मिलेंगे। दौरे के पहले चरण में पीएम मोदी 19 से 21 मई के बीीच जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन में जापान जाएंगे। दूसरे चरण में पीएम 21 मई को पोर्ट मोरेस्बी, पापुआ न्यू गिनी पहुंचेंगे। पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारपे के साथ संयुक्त रूप से भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग फोरम (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। तीसरे और आखिरी चरण में वह ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीस के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए 22-24 मई को सिडनी में होंगे। यात्रा आखिरी पड़ाव पर पीएम मोदी ऑस्ट्रेलयाई समकक्ष के साथ सिडनी में हजारों प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की यह यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है।

पहली बार हिरोशिमा जाएंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी पहली बार जापान के शहर हिरोशिमा जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी को जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने न्योता दिया था। जहां वह दुनिया की विकसित अर्थव्यवस्था वाले देशों के समूह जी-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। जी-7 समूह के मौजूदा अध्यक्ष के रूप में जापान शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। और भारत को इसमें अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। इस सम्मेलन से इतर पीएम मोदी, जापानी पीएम फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय मसलों पर चर्चा करेंगे। फिर हिरोशिमा शहर में वह महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।

यह भी पढ़ें - जल्लीकट्टू, बैलगाड़ी दौड़ कानूनन सही, सुप्रीम कोर्ट ने कहा - जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें राज्य सरकारें

सात प्रमुख औद्योगिक लोकतंत्र

कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के नेता - वैश्विक संबंधों और विश्व अर्थव्यवस्था के भविष्य पर चर्चा करेंगे।

पापुआ न्यू गिनी में रहेंगे 22 मई को PM मोदी एफआईपीआईसी करेंगे मेजबानी

जापान के बाद प्रधानमंत्री मोदी 22 मई को पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे के साथ फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स को-ऑपरेशन (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन की संयुक्त रूप से मेजबानी करेंगे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की यह पहली यात्रा होगी।

एफआईपीआईसी के 14 सदस्य देशों के नाम

वर्ष 2014 में स्थापित किए गए एफआईपीआईसी में भारत और 14 प्रशांत द्वीप देश शामिल हैं - जिनमें फिजी, पापुआ न्यू गिनी, टोंगा, तुवालु, किरिबाती, समोआ, वानुअतु, नीयू, फेडरेटेड स्टेट्स ऑफ माइक्रोनेशिया, रिपब्लिक ऑफ मार्शल आइलैंड्स, कुक आइलैंड्स, पलाऊ, नाउरू और सोलोमन द्वीप सम्मिलित हैं।

ऑस्ट्रेलिया में 22-24 मई को होंगे पीएम मोदी

इसके बाद पीएम मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 22 से 24 मई तक सिडनी जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की अपनी यात्रा में पीएम मोदी 24 मई को आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 23 मई को सिडनी में एक सामुदायिक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और प्रमुख कारोबारियों के साथ बातचीत करेंगे तथा भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी करेंगे।

यह भी पढ़ें - हावड़ा-पुरी के बीच चली 17वीं Vande Bharat; एक वंदे भारत के निर्माण में कितना आता खर्च, कितनी हो रही कमाई सहित कई रोचक जानकारियां जानें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3B8n7dU

No comments:

Post a Comment

Pages