Today and Tomorrow Live

Friday, May 19, 2023

सिद्धारमैया व डीके शिवकुमार आ रहे हैं दिल्ली! राजधानी में तय होंगे मंत्रियों के नाम, कल होगा शपथ ग्रहण

कर्नाटक के नए सीएम सिद्धारमैया कल 20 मई को बेंगलुरू में शपथ ग्रहण करेंगे। सूत्रों के अनुसार सीएम-डिप्टी सीएम संग करीब 28 मंत्री शपथ ले सकेंगे। कर्नाटक मंत्रिमंडल में कौन-कौन से नेता शामिल होंगे इस पर दिल्ली में मंथन होगा। इस लिस्ट को फाइनल करने के लिए सिद्धारमैया व डीके शिवकुमार दिल्ली आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि, दलित नेता परमेश्वर को बड़ा पद मिल सकता है। मुख्‍यमंत्री की रेस में डीके श‍िवकुमार पीछे रहे गए हैं। तो अब वो चाहेंगे की उनके खेमे के ज्‍यादा मंत्री बनें। सिद्धारमैया कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के साथ ही मंत्रिमंडल में भी अपनी पकड़ मजबूत रखना चाहेंगे। फिलहाल पार्टी सूत्रों की मानें तो राज्‍य कैबिनेट में कुल 28 मंत्री होंगे। कर्नाटक कैब‍िनेट में कौन शाम‍िल हो सकता हैं? जानें उनके नाम।

कर्नाटक में कांग्रेस की नई सरकार में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर, एम.पी. पाटिल का शामिल होना तय हैं। इसके अलावा संभावित मंत्रियों में कृष्णा बायरे गौड़ा, सतीश जरकीहोली, लक्ष्मण सावदी, लक्ष्मी हेब्बलकर, सलीम अहमद, यू.टी. खादर, संतोष लाड, दिनेश गुंडु राव, जमीर अहमद, एच.के. पाटिल, रामलिंगा रेड्डी, के.जे. जॉर्ज, ईश्वर खंड्रे, तनवीर सेठ, डॉ. एच.सी. महादेवप्पा और बी.के. हरिप्रसाद शामिल हैं।

कभी न कभी देनी पड़ती है कुर्बानी - जी परमेश्वर

कर्नाटक के मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री पद नहीं दिए जाने पर कर्नाटक कांग्रेस के विधायक और पूर्व उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहाकि हम सभी को कभी न कभी कुर्बानी देनी ही पड़ती है। मुझे बहुत खुशी है कि पूरे मसले को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है और सिद्धारमैया को कर्नाटक का मुख्यमंत्री तथा डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम नियुक्त किया गया है। मुझे विश्वास है कि वे सभी को साथ लेकर चलेंगे ताकि हमारे घोषणापत्र को प्रोटोकॉल में लागू किया जा सके।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/P7vzaRK

No comments:

Post a Comment

Pages