Today and Tomorrow Live

Wednesday, May 17, 2023

इस सस्ती कॉम्पैक्ट SUV को खरीदने के लिए उमड़ी ग्राहकों की भीड़! बिक्री में मारुति ब्रेज़ा को छोड़ा पीछे

Best Selling SUV: भारत में SUVs की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। कॉम्पैक्ट SUV से लेकर मिड साइज़ SUV खूब पसंद की जा रही हैं। वैसे इस सेगमेंट में की शुरुआत फोर्ड इको स्पोर्ट्स से हुई थी। जिसके बाद मारुति सुजुकी ने ब्रेज़ा को लॉन्च किया और धीरे-धीरे अन्य कंपनियां भी इस सेगमेंट में उतरने लगी। इस समय बाजार में आपको मारुति सुजुकी, हुंडई, स्कोडा, टाटा मोटर्स, वोक्सवैगन, निसान और रेनो जैसे ब्रांड्स की SUV काफी पसंद की जा रही हैं...10 ऐसे मॉडल हैं जो सबसे ज्यादा बिकते हैं। लेकिन एक कॉम्पैक्ट SUV ऐसी भी है जिसके पीछे ग्राहक हाथ धो कर पीछे पड़े हैं....इस रिपोर्ट में हम उसी मॉडल की बात कर रहे हैं...



Tata Nexon बनी बेस्ट सेलिंग मॉडल:

विस्तार से बात करें तो पिछले महीने Tata Nexon की 15002 यूनिट्स की बिक्री हुई, और यह पहले नंबर पर अपनी जगह बनाने में सफल हुई है। लगातार Nexon ने टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में अपनी जगह बना के रखी है। ग्राहक इस गाड़ी को इसलिए ज्याद खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि सेफ्टी के मामले में यह काफी स्ट्रोंग हैं और इसे 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। Maruti Suzuki Brezza की 11,836 यूनिट्स की बिक्री हुई और इसने दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनिया है। इसके अलावा 10,934 यूनिट्स बिकी के साथ Tata Punch तीसरे नंबर पर रही है।



5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है Tata Nexon:

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग की वजह से टाटा मोटर्स की Nexon को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है, हालाकि इसका डिजाइन बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं करता। टाटा मोटर्स Nexon Facelift को अब जल्द ही भारत में लॉन्चकरने की तैयारी में है। अब कंपनी इसमें कई नए बदलाव लेकर आ रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नए मॉडल में कॉस्मेटिक बदलावों के साथ ज्यादा पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा। Nexon Facelift को लेकर कई जानकारियां सामने आई हैं, जिनको लेकर कहा जा रहा है कि गाड़ी के डिजाइन में तो नयापन देखने को तो मिलेगा ही साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें नया इंजन मिलेगा वो पहले से बेहतर माइलेज देगा।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki WagonR ने बनाया कीर्तिमान! बिक्री पहुंची 30 लाख के पार



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/UqzHg6P

No comments:

Post a Comment

Pages