ICAI Result : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने CA इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा का परिणाम सीए की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। किसी का भी परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर के साथ पंजीकरण नंबर की जरूरत होगी। ICAI ने परीक्षा परिणाम के साथ टॉपर्स की सूची भी जारी की है। मेरिट सूची आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
जयपुर के मधुर जैन बनें टॉपर
CA इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा का परिणाम में राजस्थान जयपुर के मधुर जैन ने 800 में से 619 अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर मुंबई की संस्कृति और अतुल पारोलिया हैं। इन्हें 599 अंक मिले हैं। तीसरे स्थान पर राजस्थान जयपुर के ऋषि मल्होत्रा हैं, उन्होंने 590 अंक प्राप्त किए हैं।
प्रत्येक पेपर में 40 फीसदी अंक जरूरी
ICAI के नियमों के मुताबिक हर पेपर में 40 फीसदी अंक और ओवरऑल कोर्स में 50 फीसदी अंक जरूरी है। तभी किसी को पास घोषित किया जाता है। किसी ग्रुप में एक से अधिक पेपर में फेल हो जाता है और उसी ग्रुप के किसी पेपर में अगर 60 फीसदी अंक लाता है तो वह कम अंक वाले में फिर से पर से पेपर दे सकता है।
मुंबई की जुड़वा बहनों का जलवा
ICAI के जारी CA इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षा में जुड़वा बहनों का जलवा है। मुंबई की रहने वाली संस्कृति ने दूसरी रैंक और श्रुति ने 8वीं रैंक हासिल की है। यह दोनों बहनें चार्टर्ड अकाउंटेंट के परिवार से आती हैं। इनके पिता, भाई और भाभी तीनों CA हैं। दोनों की बहनें आठ से दस घंटे तक पढ़ाई करती थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/NsI7q9u
No comments:
Post a Comment