Today and Tomorrow Live

Friday, January 12, 2024

राम मंदिर उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मिला निमंत्रण, बोली- आने के लिए जल्द ही समय निकालेंगी


अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए देश भर के VVIP लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है। वहीं, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अब तक देश की प्रथम नागरिक यानी राष्ट्रपति को निमंत्रण नहीं मिला था। लेकिन शुक्रवार देर शाम को राष्ट्रीय स्वंय सेवक के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख राम लाल, राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने राष्ट्रपति मुर्मू को निमंत्रण पत्र दिया।


अयोध्या आने के लिए शीघ्र ही समय तय करेंगे- राष्ट्रपति

राष्ट्रपति को मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण देने के बाद वीएचपी अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, ''राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र सौंपा गया। उन्होंने (प्रेसिडेंट मुर्मू) इस पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया और कहा कि वो अयोध्या आने के लिए शीघ्र ही समय तय करेंगी।

 President Draupadi Murmu received invitation for inauguration <a href=Ram Mandir , said will find time to come soon" src="https://new-img.patrika.com/upload/2024/01/13/vp_8678988-m.jpg">

 

गुरुवार को उपराष्ट्रपति को मिला था निमंत्रण

राम मंदिर समारोह में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को गुरुवार (11 जनवरी) को निमंत्रण पत्र दिया गया था। वीएचपी के कार्रयकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और नृपेंद्र मिश्रा ने उन्हें उपराष्ट्रपति निवास पर जाकर उन्हें आमंत्रण दिया था।

इस दौरान जगदीप धनखड़ ने कहा था, ''मैं अपनी तीन पीढ़ियों के साथ निश्चित तौर पर अयोध्या धाम आऊंगा और आपको (यात्रा के) समय के बारे में बताऊंगा। मैं निमंत्रण पाकर अभिभूत हूं। हमारे संविधान के आवश्यक मूल्य भगवान राम से लिए गए हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, संविधान निर्माताओं ने मौलिक अधिकारों से संबंधित खंड में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण का चित्रण किया है। यह राम राज्य में इन अधिकारों के अर्थ का संकेत देता है।’’

प्रधानमंत्री मोदी हैं मुख्य यजमान

राम मंदिर उद्घाटन और राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित हजारों लोग शामिल होंगे। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान के तौर पर शामिल होंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि वह राम मंदिर के उद्धाटन से पहले 11 दिनों तक विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं।

बता दें कि 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही राम मंदिर का शिलान्यास किया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान गर्भ गृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राम मंदिर के मुख्य पूजारी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें: क्या मुसलमानों को राम मंदिर में मिलेगी एंट्री? नृपेंद्र मिश्रा ने कहा- सबके लिए खुले हैं प्रभु के द्वार



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4cEoOJ9

No comments:

Post a Comment

Pages