पहाड़ी इलाको पर देर से ही सही लेकिन बर्फबारी ने जोर पकड़ लिया है। गिलगित बाल्टिस्तान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड जैसे राज्यों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है।पंजाब से लेकर हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे राज्य भीषण ठंड की चपेट में हैं। एक तरफ शनिवार को जहां दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्का बादल छाने से ठंड से थोड़ी राहत जरूर महसूस की गई। वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार में पिछले कुछ दिनों से कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। इन राज्यों में न्यूनतम तापमान पिछले कुछ दिनों के मुकाबले ज्यादा दर्ज किया जा रहा है।
हवाई से लेकर रेल और सड़क यातायात तक बुरी तरह से प्रभावित
बता दें कि दिल्ली-NCR में शुक्रवार सुबह को अच्छी धूपी निकली थी, लेकिन दोपहर होते ही वह मद्धम पड़ गई। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में कोहरा भी छाया रहा और दृश्यता तकरीबन 500 मीटर तक दर्ज की गई। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाए रहने की वजह से हवाई से लेकर रेल और सड़क यातायात तक बुरी तरह से प्रभावित हुई है।
ये भी पढ़ें: भाजपा के साथ सरकार बनाने पर आज मुहर लगा सकते हैं नीतीश, समय पर ही होंगे विधानसभा चुनाव-सूत्र
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/AHwimlC
No comments:
Post a Comment