CBSE Board Exam 2024 datesheet : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने संशोधित सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट जारी कर दी है। कुछ विषय के पेपर में बदलाव के साथ सीबीएसई ने संशोधित डेटशीट भी जारी कर दी है। जो भी छात्र सीबीएससी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे हैं वे सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर सीबीएसई 10वीं, 12वीं की संशोधित डेटेशिट को डाउनलोड कर सकते हैं।
जानिए कब शुरू होंगे एग्जाम
सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 13 मार्च, 2024 को समाप्त होगी और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी को शुरू होगी और 2 अप्रैल, 2024 को समाप्त होगी। कक्षा 10 और 12 दोनों की बोर्ड परीक्षाएं एक ही बार में आयोजित की जाएंगी। शिफ्ट- सभी दिन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक।
इन पेपर्स में किया गया बदलाव
संशोधित टाइम टेबल के मुताबिक, कुछ पेपरों की परीक्षा तिथियों में कुछ बदलाव किए गए हैं। कक्षा 10 का तिब्बती पेपर जो 4 मार्च 2024 को आयोजित होने वाला था, उसे बदल दिया गया है और अब यह 23 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। कक्षा 10 का रिटेल पेपर जो 16 फरवरी को निर्धारित किया गया था वह अब 28 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह, कक्षा 12 के लिए, फैशन स्टडीज, जो 11 मार्च के लिए निर्धारित थी, उसे बदल दिया गया है और अब 21 मार्च, 2024 को आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें- पेट्रोलपंप पर लंबी लाइनें, डिलेवरी बॉय ने निकाला जुगाड़, ऑर्डर डिलीवर करने के लिए घोड़े पर हुआ सवार
कैसे डाउनलोड करें संशोधित टाइम टेबल
जो उम्मीदवार इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन करके संशोधित डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं।
— सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
— होम पेज पर कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 संशोधित डेटशीट लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार तारीखें देख सकते हैं।
— पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
यह भी पढ़ें- दुनिया में बजेगा हमारा डंका : सड़क-रेल-हवाई... 2024 में हर जगह सफर होगा तेज और सुगम
अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
सीबीएसई कक्षा 10 की संशोधित डेटशीट
https://ift.tt/7AI8Bp0
सीबीएसई कक्षा 12 की संशोधित डेटशीट
https://ift.tt/g3talTW
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/suVdNl3
No comments:
Post a Comment