Bihar Food Poisoning: बिहार के आरा शहर में फूट पॉइजन का मामला सामने आया है। आरा में अंबेडकर छात्रावास की कुल 30 छात्राएं रात के खाने में आधा पका हुआ चावल परोसे जाने के बाद बीमार पड़ गईं। उल्टी और पेट दर्द की शिकायत करने वाले छात्रों की तबीयत बुधवार तड़के बिगड़ गई। उनको तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, उनमें से 12 छात्राएं की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ितों ने अधिकारी पर लगाए ये गंभीर आरोप
अधिकारियों ने बताया कि बाकी 18 लड़कियों को प्रारंभिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पीड़ितों ने दावा किया कि अधिकारी लंबे समय से पौष्टिक भोजन नहीं दे रहे हैं। भोजपुर के जिला मजिस्ट्रेट और जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष एक शिकायत में उन्होंने कहा कि यहां तक कि जिन महिलाओं पर भोजन पकाने की जिम्मेदारी है, वे भी कभी-कभी आधा पका हुआ भोजन बना देती हैं।
यह भी पढ़ें- Explainer: भारत पर कितना निर्भर है मालदीव, क्यों भूल गया ये एहसान?
यह भी पढ़ें- 2024 में नौकरियों की बहार: पहले हफ्ते में 7 हजार से ज्यादा सरकारी पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
जानिए छात्रावास वार्डन ने क्या कहा
हालांकि, छात्रावास वार्डन विजेता कुमारी ने कहा कि भोजन की तैयारी के दौरान, गैस स्टोव ठीक से काम नहीं कर रहा था। इसलिए, छात्रों को परोसे जाने से पहले भोजन को ठीक से पकाया नहीं जा सका। मामला सामने आने के बाद आलाधिकारी हरकत में आए और अब मामले की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें- मालदीव छोड़िए बनाइए लक्षद्वीप जाने का प्लान, ट्रेन और विमान के किराए की पूरी लिस्ट यहां देखिए
यह भी पढ़ें- #BoycottMaldives: मालदीव में कभी था हिंदु राजाओं का शासन, फिर कैसे बन गया इस्लामिक देश?
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/beKaE9Z
No comments:
Post a Comment