अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय तेल कंपनियों ने शुक्रवार (12 जनवरी) के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए है। सुबह 6 बजे अपडेट किए गए दाम के बाद बिहार, महाराष्ट्र, समेत कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता तो दूसरी ओर, हरियाणा एमपी समेत कई राज्यों में तेल के दामों में बढोत्तरी हुई है। बता दें की जून 2017 के बाद से ही देश में हर दिन सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में बदलाव होता है।
बिहार-महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
शुक्रवार को जब तेल कंपनियों ने ईंधन के दामों में बदलाव किया तो महाराष्ट्र में पेट्रोल 56 पैसे और डीजल 53 पैसे सस्ता हो गया।. हिमाचल प्रदेश में भी पेट्रोल 49 पैसे और डीजल 43 पैसे सस्ता हुआ है। बिहार में पेट्रोल 33 और डीजल 31 पैसे सस्ता हुआ। इसके अलावा झारखण्ड, उत्तर प्रदेश और गोवा में भी पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है। वहीं, राजस्थान समेत कई ऐसे भी राज्य है जिनके दाम स्थिर रहे।
इन राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल
एक तरफ जहां कई राज्यों में ईंधन के दामों में कमी आई है। वहीं, हरियाणा में पेट्रोल और डीजल 31 पैसे महंगा हो गया है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल 19 और डीजल 16 पैसे महंगा हुआ है। पश्चिम बंगाल में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं।
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर हो गया
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर हो गया
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर हो गया
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर हो गया
इन शहरों में कितने बदले दाम
- नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया
- गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया
- पटना में पेट्रोल 107.54 रुपये और डीजल 94.32 रुपये प्रति लीटर हो गया
- पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया
- बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर हो गया
- भोपाल में पेट्रोल: 108.29 रुपये और डीजल 93.58 रुपये प्रति लीटर हो गया
- गांधीनगर में पेट्रोल: 96.55 रुपये और डीजल 92.30 रुपये प्रति लीटर हो गया
- हैदराबाद में पेट्रोल: 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर हो गया
- गुरुग्राम में पेट्रोल: 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर हो गया
- जयपुर में पेट्रोल: 108.48 रुपये और डीजल 97.72 रुपये प्रति लीटर हो गया
- चंडीगढ़ में पेट्रोल: 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर हो गया
हर शहर में अलग-अलग क्यों होते है रेट
बता दें कि पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है। इनमें कई राज्यों में अलग-अलग टैक्स निर्धारित है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम हर शहर में अलग-अलग होते है।
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
ये भी पढें: अपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट इस दिन पेश करेगी मोदी सरकार, नौकरीपेशा लोगों को मिल सकती है बड़ी राहत
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/p0Rls9i
No comments:
Post a Comment