United Airlines plane: अलास्का एयरलाइंस के बोइंग 737-9 मैक्स विमान के बाद अब फ्लोरिडा से शिकागो जा रहे यूनाइटेड एयरलाइंस के एक विमान के उड़ान भरने के बाद दरवाजा अनलॉक पाया गया। इसके तुरंत बाद टम्पा एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान के फ्लोरिडा से उड़ान भरने के बाद पायलटों ने खुले दरवाजे की संकेतक रोशनी देखकर हवाई अड्डे के अधिकारियों से संपर्क किया। उन्होंने विमान को निकटतम हवाई अड्डे पर मोडऩे का फैसला किया।
5 क्रू सदस्य और 123 यात्री थे सवार
उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट 'फ्लाइट अवेयर' के मुताबिक एयरबस ए-319 विमान में 123 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। यूनाइटेड एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी समस्या को हल करने के लिए इमरजेंसी लैंडिंग की गई। प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि नहीं की कि क्या समस्या दरवाजा खुलने से जुड़ी थी, लेकिन टम्पा हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि पायलटों ने लैंडिंग का अनुरोध करते समय यही कारण बताया था कि दरवाजा खुला है।
आकाश में टूटा था अलास्का एयरलाइंस का दरवाजा
आपको बता दें कि बीते दिनों अलास्का एयरलाइंस के बोइंग 737 मैक्स-9 विमान का दरवाजा उड़ान के दौरान हवा में उड़ गया था। उस समय विमान 16,000 फीट की ऊंचाई पर था। इसकी सिएटल-टैकोमा एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी। इसमें 171 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।
यह भी पढ़ें- मालदीव छोड़िए बनाइए लक्षद्वीप जाने का प्लान, ट्रेन और विमान के किराए की पूरी लिस्ट यहां देखिए
यह भी पढ़ें- #BoycottMaldives: मालदीव में कभी था हिंदु राजाओं का शासन, फिर कैसे बन गया इस्लामिक देश?
उड़ान भरने से पहले विमान से कूद पड़ा
टोरंटो। एयर कनाडा के विमान में सवार एक यात्री दुबई के लिए उड़ान भरने से पहले विमान से कूद गया। वह टोरंटो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान में चढ़ा था। बीस फीट की ऊंचाई से गिरने के कारण उसे मामूली चोटें आईं। इस घटना के कारण उड़ान में छह घंटे की देरी हुई।
यह भी पढ़ें- बिजली का ये सामान बेचा तो अब खैर नहीं, पकड़े जाने पर होगी जेल और लगेगा इतने लाख का जुर्माना
यह भी पढ़ें- IIT बॉम्बे के 85 छात्रों को मिला 1 करोड़ का पैकेज, 63 को जो मिला जानकार आप भी करेंगे फील गुड
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/GouKrhB
No comments:
Post a Comment