Virat kohli dance on moye moye, India vs afghanistan T20: मैच के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अक्सर मैदान में मस्ती करते दिखाई देते हैं। कोहली कभी किसी गाने पर डांस करते हुए नज़र आते हैं, तो कभी किसी जूनियर खिलाड़ी को छेड़ते हुए दिखाई देते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए आखिरी टी20 मुक़ाबले के दौरान किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए इस मैच में कई ट्विस्ट और टर्न देखें को मिले। इस मैच को जीतने के लिए दोनों टीमों ने एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया। मुक़ाबला इतना रोमांचक था कि दो सुपर ओवर के बाद आया। पहले निर्धारित 20-20 ओवर में दोनों टीमों ने 212 -212 रन बनाए। उसके बाद पहला सुपर ओवर 16-16 रनों से टाई हुआ। आखिरकार भारत ने दूसरा सुपर ओवर जीतकर मैच अपने नाम किया और सीरीज क्लीनस्वीप करते हुए 3-0 से जीत ली।
जब मैच टाई हुआ तो सुपर ओवर शुरू होने से पहले डीजे ने मैदान में 'मोये-मोये' गाना बजाना शुरू कर दिया। जैसे ही यह गाना बाजा कोहली इसपर डांस करने लगे। टीम हर्डल में खड़े कोहली सर पर हाथ रखकर 'मोये-मोये' ट्रेंड का वायरल स्टेप करने लगे।
क्या है मोये-मोये' ट्रेंड -
'मोये मोये' ट्रेंड सर्बियाई गीतकार और गायिका तेया डोरा के 'डीजानम' नाम के म्यूजिक वीडियो से आया है। सोशल मीडिया पर लोग इसपर जमकर रील्स बना रहे हैं। वायरल रील्स में जब किसी व्यक्ति के साथ कुछ गलत होता है तो लोग 'मोये मोये' करते हुए ठीक उसी तरह डांस करने लगते हैं, जैसे कोहली इस मैच में कर रहे थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/NVx2bjW
No comments:
Post a Comment