आधा जनवरी बीत जाने के बाद भी ठंड का प्रकोप जारी है, मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक में भयंकर शीतलह पड़ रही है। दिल्ली-पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं, बुधवार को यूपी, बिहार, झारखंड और राजस्थान के कई इलाकों में तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। वहीं मौसम विभाग की माने तो उत्तर भारत के लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। इसके साथ ही IMD की तरफ से जारी की गए बुलेटिन के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान देश के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
दिल्ली-राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कहर
बता दें कि 18 जनवरी को सुबह दिल्ली-राजस्थान, यूपी, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला है। बता दें कि इन राज्यों में 22 जनवरी तक रात और सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रहनी की संभावना है। वहीं, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 19 जनवरी तक घने कोहरे का अलर्ट है। हालांकि राहत की बात यह है कि अगले तीन दिनों के दौरान पर्वी भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा।
हिमाचल में बर्फबारी
काफी देर से ही सही लेकिन बुधवार शाम शिमला के चांशल, नारकंडा और हाटू पीक के साथ-साथ खड़ा पत्थर और चूड़धार पीक जैसे अन्य ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी देखने को मिला। मौसम विभाग शिमला ने इन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज भी बर्फबारी जारी रहने की संभावना जताई है। देश के पूर्वी हिस्सों पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और ओडिशा में 18 जनवरी 2024 को शीतकालीन बारिश होने की संभावना है।
इन राज्यों में कोल्ड डे को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 5 दिन के लिए उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तरी राजस्थान, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घनाे कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे की स्थिति जारी रह सकती है।
इन राज्यों में आज हो सकती है बारिश
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 18 जनवरी को बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है। उत्तरी ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और बिहार व झारखंड के कुछ हिस्सों में लंबे समय से बना सूखा दौर बारिश से खत्म हो सकता है। अगले 3-4 दिनों में बारिश की काफी कम हो जाएगी या अधिकतर जगहों पर रुक भी सकती है। लेकिन, अगले सप्ताह की शुरुआत में एक बार फिर से बारिश के शुरू होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: केजरीवाल के सुंदरकांड के ऐलान कराने पर भड़क गए ओवैसी, बताया- RSS का छोटा रिचार्ज
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/cRWSIOg
No comments:
Post a Comment