Today and Tomorrow Live

Saturday, January 5, 2019

भोपाल-हैदराबाद सीधी फ्लाइट सेवा आज से, सीएम कमलनाथ ने किया शुभारंभ


भोपाल/संत हिरदाराम नगर. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से देश के अन्य शहरों की एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजाभोज एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस के संचालन का उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद अलोक संजर, विधायक रामेश्वर शर्मा शामिल हुए।

इंडिगो विमान कंपनी शनिवार से भोपाल से नई उड़ानें शुरू करेंगी। सीएम कमलनाथ राजाभोज एयरपोर्ट पर इस सेवा का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्पाइस जेट भी अपनी नई उड़ानें शुरू करेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी भोपाल से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लंबे समय से प्रयासरत थी, जिसके बाद विमानन कंपनियों ने नए साल से कवायद शुरू की है।

bhopal to hyderabad flight

इंडिगो एयरलाइन की पहली उड़ान

हैदराबाद-भोपाल के लिए इंडिगो एयरलाइन की पहली उड़ान शनिवार से शुरू हुई। भोपाल से फ्लाइट सुबह 9.30 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 11.20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। हैदराबाद से सुबह 7.15 बजे उड़ान भरेगी और भोपाल सुबह 9.05 बजे पर लैंड करेगी। सीधी उड़ान होने के कारण भोपाल से हैदराबाद का सफर एक घंटा 50 मिनिट में पूरा होगा। इंडिगो ने दोनों ओर से इसका फेयर 1999 रुपए रखा है। इसके बाद 11 जनवरी को दूसरी उड़ान मुंबई के लिए शुरू की जाएगी। अन्य पड़ोसी राज्यों के शहरों से कनेक्टिविटी के लिए भी अभी प्रयास होने हैं।

रविवार से स्पाइस जेट की सेवा

रविवार से स्पाइस जेट पांच उड़ानें शुरू करने जा रहा है। शिर्डी, बेंगलुरू, अहमदाबाद, हैदराबाद और जयपुर के लिए स्पाइस जेट ने बुकिंग शुरू कर दी है। यात्री भी इससे खासे उत्साहित हैं। एयर फेयर पूछ रहे हैं।

इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच

ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेलवे ने गाड़ी संख्या 19305/19306 इंदौर-गुवाहाटी-इंदौर एक्सप्रेस में एक तृतीय वातानुकूलित श्रेणी एवं एक सामान्य श्रेणी का स्थाई अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 19305 इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में 03 जनवरी से व गाड़ी संख्या 19306 गुवाहाटी-इंदौर एक्सप्रेस में 06 जनवरी से एक तृतीय वातानुकूलित श्रेणी एवं एक सामान्य श्रेणी का कोच लगाया जाएगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Auzxnw

No comments:

Post a Comment

Pages