Today and Tomorrow Live

Wednesday, March 13, 2019

16 मार्च को भाजपा की पहली सूची!, इन सांसदों के कट सकते हैं टिकट; नए चेहरों को मिल सकता है मौका


भोपाल. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा की पहली सूची 16 मार्च को जारी हो सकती है। 16 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है। इस बैठक के बाद 18 मार्च को भी अमित शाह ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि होली से पहले भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक 16 मार्च को उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की कई लोकसभा सीटों के लिए भाजपा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।


कई सांसदों के कट सकते हैं टिकट
सूत्रों के अनुसार, भाजपा इस बार कई सांसदों के नाम काट सकती है। जानकारी के अनुसार, भाजपा की पहली सूची में 25 से 30 प्रतिशत मौजूदा सांसदों का टिकट कट सकता है। इसका असर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल सकता है। कई नेता पहले भी मौजूदा सांसदों के टिकट कटने का संकेत दे चुके हैं।

 

नए चेहरों को मिल सकता है मौका
पार्टी सूत्रों के अनुसार इस लोकसभा चुनाव में अधिकांश पुराने चेहरे पर दांव नहीं लगाने पर मंथन किया जा रहा है। भाजपा इस बार कई सीटों पर नए उम्मीदवार की तलाश कर रही है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा के कई ऐसे सांसद हैं, जिनकी स्थानीय स्तर पर परफॉरमेंस रिपोर्ट ठीक नहीं है। कहीं सांसदों की जनता के बीच गैर मौजूदगी है तो कहीं पार्टी में विरोध। ऐसे में भाजपा उन सांसदों को फिर से रिपीट नहीं करना चाहती है जिनकी रिपोर्ट ठीक नहीं है।

विंध्य में बेहतर प्रदर्शन
मध्यप्रदेश में भाजपा करीब 13 ऐसे सांसद हैं जिनके टिकट कट सकते हैं। मध्यप्रदेश के अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा विंध्य क्षेत्र में फायदा हुआ है। पहले माना जा रहा था कि रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का इस बार टिकट नहीं मिलेगा लेकिन जिले की आठों विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत से ऐसा माना जा रहा है कि इस बार फिर से जनार्दन मिश्रा को टिकट मिल सकता है। हालांकि चर्चाएं ऐसी भी हैं कि इस बार पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल को रीवा संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। वहीं, सांसद रहते हुए अनूप मिश्रा विधानसभा चुनाव हार गए हैं ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार अनुप मिश्रा का टिकट भी कट सकता है।

संसदीय क्षेत्र सांसद क्यों कट सकते हैं टिकट
मुरैना अनूप मिश्रा भितरवार से विधानसभा में हार
मंडला फग्गन सिंह कुलस्ते पार्टी में विरोध
भिंड डॉ भागीरथ प्रसाद जनता से दूरी, जीत की उम्मीद कम
सागर लक्ष्मी नारायण जनता में नाराज़गी, उम्रदराज
बालाघाट बोध सिंह भगत पार्टी में विरोध
शहडोल ज्ञान सिंह उम्रदराज
बैतूल ज्योति धुर्वे फर्ज़ी जाति प्रमाण का मामला
सतना गणेश सिंह क्षेत्र में विरोध, विधानसभा में बेहतर प्रदर्शन नहीं
खंडवा नंदकुमार सिंह चौहान क्षेत्र में विरोध, गुटबाज़ी


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2T177rt

No comments:

Post a Comment

Pages