Today and Tomorrow Live

Wednesday, March 13, 2019

लोकसभा चुनाव : पार्टियों ने वोटरों को साधने के लिए सबसे पहले किया ये काम

प्रमोद मिश्रा @ इंदौर. लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पार्टियों ने हथियार मांझना शुरू कर दिए हैं। दोनों प्रमुख पार्टियों ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर युवा मतदाताओं को साधने के लिए टीम उतार दी है।

कांग्रेस ने हाल ही में आइटी सेल की नई कार्यकारिणी गठित की है। हालांकि सेल के पास अब तक बैठने की जगह का इंतजाम नहीं हो पाया है। कांग्रेस ने आइटी सेल में बंटी कुमावत को अध्यक्ष बनाया है। युवक कांग्रेस में सक्रिय कुमावत इंटीरियर डिजाइनिंग व कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। सेल अध्यक्ष विपिन गंगवाल को कुछ समय पहले ही हटाया गया है। कुमावत ने करीब 139 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया है। इसमें 7 उपाध्यक्ष, 7 महासचिव, 21 शहर सचिव व 85 वार्ड अध्यक्ष हैं। सेल में अधिकतर ऐसे युवाओं को स्थान देने का दावा है, जो सोशल मीडिया पर तीन साल अथवा उससे ज्यादा समय से सक्रिय हैं। इनमें सॉफ्टवेयर इंजीनियर, वकील व स्टूडेंट्स की संख्या काफी अधिक है। ज्यादातर वार्ड अध्यक्ष स्टूडेंट्स ही बनाए गए हैं।

पार्टी का आईटी सेल भले ही अभी प्रारंभिक तैयारियां ही कर पाया है, लेकिन टिकट के इच्छुक कुछ नेता जरूर सोशल मीडिया पर पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ ही वीडियो आदि के जरिये भी वे लगातार युवाओं को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ नेताओं ने इसके लिए व्यक्तिगत टीम भी उतार दी है।

जल्द करेंगे प्रबंध : कांग्रेस

शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के मुताबिक, हाल ही में आइटी सेल का गठन कर उन्हें जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने माना, आइटी सेल के लिए अभी कोई व्यवस्था नहीं है। जल्द आपस में बात कर सेल के लिए जगह लेने के साथ ही संसाधन संपन्न कर वॉर रूम भी उपलब्ध कराया जाएगा।

भाजपा : सोशल मीडिया सेल भी तैयार, महाजन को उम्मीदवार मानकर बना रहे वीडियो फिल्म व गीत

भाजपा ने आइटी सेल के साथ ही सोशल मीडिया सेल भी बना रखा है। भाजपा के जावरा कंपाउंड स्थित कार्यालय की ऊपरी मंजिल पर आइटी सेल कार्यरत है। वहां कम्प्यूटर के साथ ही तमाम आधुनिक संसाधन हैं। आइटी सेल के नगर संयोजक अतुल वनवडीकर हैं तो सोशल मीडिया के प्रशांत बिजलानी। आइटी सेल में करीब 63 लोग हैं। आइटी सेल का दावा है, उनके पास तैयार मतदाता सूची के तहत हर मतदाता की व्यक्तिगत जानकारी है। इसमें वॉट्सऐप नंबर व फेसबुक आइडी भी है। अतुल के मुताबिक, उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन आइटी सेल ने सुमित्रा महाजन के कार्यकाल में शहर को मिली उपलब्धि पर वीडियो फिल्म और गीत बनाना शुरू कर दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2J7h477

No comments:

Post a Comment

Pages