Today and Tomorrow Live

Thursday, November 15, 2018

demo-image

इस एक्ट्रेस के लिए फरहान अख्तर से हुआ था आदित्य रॉय का झगड़ा, जमकर हुई थी गाली गलौच!

farhan_and_aditya_3712092-m


बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर फिल्म 'आशिकी 2' से सुर्खियों में आए थे। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री श्रद्धा कपूर लीड रोल में थीं। इस फिल्म के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थी। वहीं श्रद्धा कपूर का नाम अभिनेता फरहान अख्तर के साथ भी जुड़ चुका है। श्रद्धा को लेकर फरहान और आदित्य के बीच झगडा भी हो गया था।
श्रद्धा और आदित्य की दोस्ती से थे खफा:
बता दें कि श्रद्धा का नाम फरहान अख्तर के साथ भी सुर्खियों में रहा। रिपोर्ट्स के अनुसार 'रॉक ऑन 2' की शूटिंग के दौरान श्रद्धा और फरहान एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे। हालांकि बाद में ये दोनों अलग हो गए।


aditya_and_sharddha___3712092-m

एक बार जब फरहान ने एक पार्टी में श्रद्धा और आदित्य के बीच की बॉन्डिंग देखी तो उन्हें अच्छा नहीं लगा। रिपोर्ट के अनुसार फरहान को श्रद्धा और आदित्य की दोस्ती से इतनी ज्यादा प्रॉब्लम हुई की झगड़ा बढ़ गया और इस पूरे मामले में श्रद्धा का परिवार भी सामने आ गया।

sharddha___3712092-m

गाली गलौच तक हुई:
रिपोर्ट के अनुसार श्रद्धा को लेकर दोनों अभिनेताओं के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया था कि इन दोनों के बीच गाली-गलौज तक हो गई थी। जब यह बात श्रद्धा को पता चली तो वह बीच-बचाव के लिए सामने आईं।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OL33JG

No comments:

Post a Comment

Pages

undefined