Today and Tomorrow Live

Friday, November 13, 2020

demo-image

नोएडा पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

noida_police_6518971-m

नई दिल्ली। नोएडा पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। नोएडा पुलिस ने सेक्टर-62 में संचालित इस कॉल सेंटर के दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इस बारे में अतिरिक्त डीसीपी रणविजय सिंह ने कहा है कि फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोपी कम ब्याज दरों पर लोगों को ऋण दिलाने के बहाने धोखा देता रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में गहन जांच जारी है। इस बात का पता लगाने का प्रयास जारी है कि फर्जी कॉल सेंटर से किस-किसके ताड़ जुड़े हैं।

3 माह पूर्व भी 2 फर्जी कॉल सेंटर किया गया था सील

इस पहले 4 अगस्त को भी नोएडा पुलिस ने दूरसंचार विभाग की शिकायत पर सेक्टर-2 और सेक्टर-8 में छापा मारकर यहां चल रहे दो फर्जी कॉल सेंटरों को सील कर दिया था। साथ ही संचालक को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में नोएडा जोन के डीसीपी संकल्प शर्मा ने बताया था कि दूरसंचार विभाग के सहायक महानिदेशक कमल देव त्रिपाठी व अन्य अधिकारियों से पुलिस को इनपुट मिला था कि नोएडा के दो स्थानों पर फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है, जहां से फर्जी गेटवे बनाकर भारतीय टेलीफोन नंबरों पर अंतरराष्ट्रीय वॉइस कॉल ट्रांसफर की जाती है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35scKs4

No comments:

Post a Comment

Pages

undefined