Today and Tomorrow Live

Friday, November 13, 2020

ड्रग मामले में अर्जुन रामपाल का दोस्त पॉल बार्टल गिरफ्तार, ड्रग सप्लायर से निकला कनेक्शन

नई दिल्ली। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत में ड्रग्स केस सामने आने के बाद से एनसीबी की कार्रवाई जारी है। नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अर्जुन रामपाल के दोस्त और ऑस्ट्रेलियन मूल के आर्किटेक्ट पॉल बार्टल को घंटों तक चली पूछाताछ के बाद एनसीबी ने बार्टल को गिरफ्तार करने का फैसला लिया। जानकारी के मुताबिक पॉल बार्टल ड्रग सप्लायर अगिसीआलोस डेमेट्रियादेस का भी करीबी दोस्त है।

होली के दिन ऐसी हालत में दिखी अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड, 'डर' गए आते-जाते लोग! उनके कपड़े देख कहा.

पेशे से आर्किटेक्ट है पॉल बार्टल

बता दें कि बुधवार की रात NCB ने पॉल बार्टल के बांद्रा स्थित आवास पर छापेमारी की थी और समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। जांच एजेंसी ने गुरुवार को लगभग 9 घंटे तक पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया है। बार्टल ऑस्ट्रेलिया का नागरिक है। वह पेशे से आर्किटेक्ट है। वह मुंबई के कई कई कंस्ट्रक्शन कंपनीज से जुड़ा है। इससे पहले एनसीबी ने फिल्म निर्माता फिरोज नाडियावाला और उनकी लिव इन पार्टनर से भी पूछताछ की थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36vHGXZ

No comments:

Post a Comment

Pages