
इंदौर. आंध्रप्रदेश में धोखाधड़ी मामले में फरार शेयर एडवाइजरी कंपनी के फ्लोर मैनेजर को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। विजय नगर इलाके से उसे गिरफ्तार कर आंध्रप्रदेश पुलिस के हवाले किया गया। शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर उसने 11 लाख रुपए ठगे थे।
एएसपी क्राइम अमरेंद्र सिंह चौहान ने बताया, आंध्र के वेस्ट गोदावरी के पालकोट थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज था। फरियादी कैलासाई किशोर वेंकट से उसने रुपए मनी डिजायर रिसर्च के खाते में जमा कराए थे। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने कंपनी के फ्लोर मैनेजर संदीप गुप्ता निवासी शहडोल को गिरफ्तार किया। वह ब्रांच हेड संतोष श्रीनिवास वर्मा के साथ निवेश सलाहकार के रूप में काम करता है। इन्होंने फरियादी से निवेश के नाम पर पैसा अपने निजी खातो में जमा करवा खुद इस्तेमाल कर लिया। संदीप 2014 में इंदौर आया था। वर्ष 2017 से वह मनी डिजायर रिसर्च कंपनी में फ्लोर मैनेजर के पद पर काम कर रहा है। संदीप की गिरफ्तारी की जानकारी पर आंध्रप्रदेश पुलिस बुधवार को इंदौर पहुंची। संदीप को लेकर वे पालकोट थाने गए है। वहां पर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस उससे पूछताछ करेगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PXxdhx
No comments:
Post a Comment