
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में गुरुवार रात जमकर हंगामा हुआ। शो के दौरान जनता बेकाबू होने लगी और प्रोग्राम में कुर्सियां चलने लगी। पुलिस को लाठीचार्ज का भी सहारा लेना पड़ा। हंगामे के कारण 1 व्यक्ति की मौत भी हो गई है।

ये घटना बिहार के बेगूसराय की है जहां सपना परफॅार्म करने पहुंची थी। दरअसल, वह 11वे भरौल छठ महोत्सव में शिरकत करने पहुंची थी। वहां उनके साथ सुदेश भोसले और हंसराज हंस भी मौजूद थे।

कार्यक्रम में सपना ने देर रात 12बजे परफॅार्म किया। उनके आते ही दर्शकों में भगदड़ मच गई। सपना चौधरी को करीब से देखने के लिए लोग स्टेज तक आने लगे। जिसके कारण काफी हंगामा हुआ।

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महोत्सव में 50,000 से ज्यादा लोग पहुंचे थे। सपना चौधरी ने 2 गाने गाए जिसके बाद तो हालत इतनी खराब हो गई की आयोजकों को कार्यक्रम समाप्त करना पड़ा। साथ ही भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इस कारण 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं और अब एक व्यक्ति के मरने की खबर सामने आ रही है। मृत युवक का नाम साजन कुमार है और वह बडिया का रहने वाला है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2qLU4OY
No comments:
Post a Comment