Today and Tomorrow Live

Friday, November 16, 2018

demo-image

काजोल के सबसे करीबी दोस्त से हुआ था पति का झ्रगड़ा, अब मिटी दूरियां, खुलेंगे कई राज

kajol_and_ajay_3716804-m

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और फिल्ममेकर करण जौहर ने अभी तक एक दूसरे के साथ काम नहीं किया है। वहीं अजय की पत्नी अभिनेत्री काजोल और करण जौहर के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है। हालांकि अजय की करण से दोस्ती नही है और ना ही दोनों कभी सार्वजनिक स्थानों पर साथ दिखे। दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें भी सामने आई थीं लेकिन अब दोनों पहली बार एक साथ नजर आए।

काजोल ने शेयर की फोटो
काजोल ने अजय और करण की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। इस तस्वीर में काजोल इन दोनों के बीच खडी नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ काजोल ने लिखा, 'ऑल इज वेल'। तस्वीर में अजय, करण और काजोल काफी खुश नजर आ रहे हैं। अजय और करण के एक साथ आने से काजोल काफी खुश हैं।

 

kajol_and_ajay_2_3716804-m

करण के शो में आएंगे नजर
काजोल अपने पति अजय देवगन के साथ जल्द ही करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में नजर आएंगे बता दें कि इस शो पर बॉलीवुड सेलेब्स के कई राज खुलते हैं। करण उनसे पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल भी पूछते हैं। वहीं अजय पहली बार इस शो पर काजोल के साथ नजर आएंगे तो देखना दिलचस्प होगा कि होस्ट करण उनसे किस तरह के सवाल पूछते हैं।

 

kajol_and_ajay_3_3716804-m

फिल्म रिलीज को लेकर आ गई थीं दूरियां
बता दें काजोज और करण की दोस्ती में उस समय दूरियां आ गई थीं जब अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' और करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' एक साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। 'शिवाय' अजय देवगन का ड्रीम प्रोजेक्ट था। करण ने भी अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया था। वहीं कमाल आर खान ने भी यह खबर फैलाई थी कि करण ने उन्हें 'शिवाय' के लिए भला बुरा कहने के लिए पैसे दिए थे। ऐसे में काजोल और करण के बीच दूरियां आ गई थीं। हालांकि बाद में फिर से दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Tj5JSg

No comments:

Post a Comment

Pages

undefined