
नई दिल्ली। जुलाई में राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके हौजखास में हुई एयरहोस्टेस अनेसिया बत्रा की मौत के मामले में आए एक और नया खुलासा हुआ है। अनीसिया बत्रा ने जिस वक्त पंचशील एंक्लेव की दूसरी मंजिल से छलांग लगाई थी, उस वक्त वह नशे में थीं। अनीसिया के विसरा रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है। उनके खून में शराब की अत्यधिक मात्रा पाई गई है। हाल ही में अनीसिया मौत मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा दायर की गई चार्जशीट में विसरा रिपोर्ट के इस सबूत को शामिल किया गया है।

पुलिस ने दो लोगों को गवाह बनाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनीसिया को छत से छलांग लगाते समय दो लोगों ने देखा था। उन्हें पुलिस ने चश्मदीद गवाह बनाया है। दोनों ने पुलिस को बताया कि अनीसिया पहले काफी देर तक छत पर रेलिंग के सहारे टेक लगाकर खड़ी थीं। इसके बाद एकदम से छत से कूद गई। बता दें कि पूर्व मिस इंडिया व अभिनेत्री निहारिका सिंह को मुख्य गवाह बनाया गया है। निहारिका ने खुद ही दिल्ली पुलिस से संपर्क कर सितंबर में अपना बयान दर्ज कराया था। निहारिका का कहना है कि मयंक बेहद सनकी दिमाग का है। वह मनोरोगी है। कुछ समय बाद निहारिका को जब पता चला कि मयंक मनोरोगी व हिंसक है तो उन्होंने सगाई तोड़ दी थी।
क्या था मामला?
पेशे से एयरहोस्टेस अनेसिया बत्रा छत से कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद पति मयंक सिंघवी को दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। सिंघवी के कुछ परिजन भी गिरफ्तार हुए थे। मौत से ठीक पहले कई लोगों को भेजे मैसेज में अनेसिया ने अपने पति मयंक सिंघवी को अपनी मौत का जम्मेदार बताया था। उसकी मौत के बाद ये भी पता चला है कि वो अपने वैवाहिक जीवन से खुश नहीं थी और मयंक से तलाक लेना चाहती थी। उसकी एक सहेली ने बताया कि अनेसिया मयंक से अलग होकर अपने लिए अलग घर लेने की सोच रही थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2z9zNY2
No comments:
Post a Comment