
नई दिल्ली। बिहार में सियासी संग्राम रोज नए तेवर दिखा रहा है, कभी विपक्ष तो कभी सत्ता पक्ष अपने-अपने अंदाज में एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते। ताजा मामला आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का सामने आया है। तेजस्वी ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। इस बार उनके तरकश से कई गंभीर आरोप वाले तीर निकले हैं। तेजस्वी ने एक ट्वीट के जरिये सीएम नीतीश कुमार को घेरा है...उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री आवास में लगे ऊंचे सीसीटीवी कैमरे के जरिए उनके सरकारी आवास 5, देशरत्न मार्ग पर नजर रखी जा रही है।
यही नहीं तेजस्वी ने बिहार सरकार पर उनकी जासूसी करने का आरोप भी लगाया है। तेजस्वी ने कहा है कि सरकार इन कैमरों के जरिये उनकी जासूसी कर रही है। इस पूरे मुद्दे को लेकर तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कई ट्वीट किए और एक तस्वीर भी साझा की।
तेजस्वी ने अपने ट्वीट में जो तस्वीर साझा की है उसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि उनके सरकारी आवास से लगे मुख्यमंत्री आवास के दीवार के ऊपर एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जो मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा के लिए लगाया गया है। तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि इतनी ऊंचाई पर सीसीटीवी कैमरे लगाना केवल उनके सरकारी आवास पर नजर रखना है।
जासूसी के लिए ये दिया तर्क
तेजस्वी ने पहले ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री आवास के तीन तरफ सड़क हैं जबकि पूरब दिशा की तरफ उनका सरकारी आवास है। नीतीश कुमार ने बाकी तीन तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत नहीं समझी, लेकिन उनके घर के तरफ एक ऊंचा सीसीटीवी कैमरा लगा दिया है ताकि वह अपने विरोधी पर नजर रख सकें।
तेजस्वी यादव ने यह सवाल भी पूछा कि जब मुख्यमंत्री आवास की पूरब दिशा में सुरक्षा के लिए स्थाई चेक पोस्ट बना हुआ है तो फिर उसी जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की क्या जरूरत है? तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री की विरोधियों पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखने की यह ओछी हरकत काम आने वाली नहीं है।
निजता का किया उल्लंघन
तेजस्वी ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पहले ही जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है, इसके बाद भी उन्हें सुरक्षा को लेकर चिंता है तो सुरक्षा घेरा और बढ़ा लें, लेकिन इतनी ऊंचाई पर कैमरा लगाना निजता का उल्लंघन करना है। प्रदेश में अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है लेकिन सीएम को सिर्फ अपनी चिंता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2FoyIRW
No comments:
Post a Comment