Today and Tomorrow Live

Saturday, November 14, 2020

demo-image

Bihar : सीएम आवास पर NDA विधायक दल की बैठक आज, नीतीश का नेता चुना जाना तय

nitish_6519705-m

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव 2020 का परिणाम आने के बाद बिहार में सरकार गठन की प्रक्रिया अंचिम चरण में है। आज 12 बजकर 30 मिनट पर पटना में एनडीए विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर होगी। इस बैठक में नीतीश कुमार का नेता चुना जाना तय है। बैठक में मंत्रिपरिषद के आकार और राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करने के मुद्दे पर भी फैसला लिया जा सकता है। खास बात यह है कि इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल होंगे।

बिहार में सरकार गठन को लेकर माथापच्ची तेज, हम ने कहा - हमारी पार्टी एनडीए के साथ

पहले घटक दलों के विधायक करेंगे अपनी बैठक

बिहार भारतीय जनता पार्टी बिहार के अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि आज दोपहर 12:30 बजे एनडीए विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास में होगी, जिसमें पर्यवेक्षक के रुप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उपस्थित रहेंगे। बीजेपी बिहार प्रदेश के ओर से उनका हार्दिक अभिनंदन भी किया जाएगा। एनडीए की बैठक से पहले चारों घटक दल यानी जेडीयू, बीजेपी, हम और वीआईपी के विधायक दलों की अपनी-अपनी बैठकें होंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3f2FrPq

No comments:

Post a Comment

Pages

undefined