Today and Tomorrow Live

Saturday, November 7, 2020

demo-image

डोनाल्ड ट्रंप हार मानने को तैयार नहीं, कल से कानूनी जंग करेंगे तेज

trump11_6508746-m

नई दिल्ली। जो बाइडेन ( Joe Biden ) का अमरीकी चुनाव जीतने के बाद भी मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) चुनावी हार स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने बाइडेन पर पलटवार करते हुए कहा कि वो झूठ बोलकर ये साबित कर रहे हैं कि वो चुनाव जीत चुके हैं। ट्रंप ने कहा कि हम सोमवार से अपनी कानूनी जंग तेज करने जा रहे हैं।

जो बाइडेन ने कहा - अमरीका के लिए एकजुट होने का समय, कमला हैरिस बोलीं - मैं पहली महिला जरूर हूं पर आखिरी नहीं

ट्रंप ने कहा है कि बाइडेन जीत का दावा कर रहे हैं और उन्हें इस मामले में मीडिया का साथ मिल रहा है। ये लोग नहीं चाहते हैं कि सच बाहर आए।

ट्रंप की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि अमरीका के लोग एक निष्पक्ष चुनाव में भरोसा रखते हैं। इसका मतलब यह है कि सभी लीगल बैलेट्स को काउंट किया जाए और जो गैर कानूनी बैलेट हैं उनकी काउंटिंग नहीं हो। यही वो तरीका है जिससे हमारे लोगों को चुनाव प्रक्रिया पर पूरा भरोसा होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3p7Zy3t

No comments:

Post a Comment

Pages

undefined