Today and Tomorrow Live

Thursday, November 12, 2020

demo-image

बिहार में सरकार गठन को लेकर माथापच्ची तेज, हम ने कहा - हमारी पार्टी एनडीए के साथ

jitan_ram_manjhi_6517620-m

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद अब सरकार गठन को लेकर माथापच्ची जारी है। हालांकि, दो दिन पहले पीएम मोदी ने साफ कर दिया था कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनेगी। लेकिन सीएम नीतीश कुमार का यह बयान कि एनडीए के विधायक ही इस मुद्दे पर आज अंतिम फैसला लेंगे, सियासी स्थिति को नया मोड़ दे दिया है। इस बीच हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा ने बयान जारी कर साफ कर दिया है कि वो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ बने रहेंगे।

एनडीए विधायकों की बैठक आज

हम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमारे नेता जीतन राम मांझी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है। इसलिए हम उनके साथ थे और उनके साथ ही रहेंगे। बता दें कि सरकार गठन को लेकर आज एनडीए की पटना में बैठक हो रही है। इस बैठक में नीतीश कुमार का नेता चुना जाना तय है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ppDPEw

No comments:

Post a Comment

Pages

undefined