
इंदौर. कोई परिचित भी अगर चॉकलेट, गाड़ी पर घुमाने का लालच दे तो परिजन को बिना बताए उनके साथ नहीं जाएं। किसी भी परेशानी के समय परिजन या पुलिस को सीधे शिकायत करें।एमआईजी इलाके में पुलिस परिवार व स्थानीय बच्चों के लिए पुलिस ने सेमिनार आयोजित किया। इसमें एएसपी शैलेंद्र सिंह चौहान, सीएसपी हरीश मोटवानी व टीआई इंद्रेश त्रिपाठी ने बच्चों से बात की। एएसपी ने बताया, बच्चों को गुड व बेड टच की अच्छे से जानकारी होना चाहिए। कोई उनके साथ खेलने के दौरान गलत हरकत की कोशिश करे तो तुरंत समझ पाएं। इसकी शिकायत परिजन से करें।
बच्चियों को खासतौर पर सतर्क रहने की जरूरत है। हाल में हुई घटनाओं में सामने आया है कि कोई नजदीकी, परिचित या रिश्तेदार ही ऐसी घटनाओं में शामिल होता है। ये लोग आसानी से बच्चों तक पहुंच जाते हैं। बच्चों को लालत देते है कि उन्हें चॉकलेट, आईसक्रीम खिलाएंगे, गाड़ी पर घुमाएंगे। परिजन को भी चाहिए कि वे अपने बच्चों से नियमित बात करें। उनके व्यवहार में परिवर्तन दिखे तो उनकी परेशानी का पता करें। सतर्कता रखकर ही ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2GCdNZY
No comments:
Post a Comment