
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग्स कनेक्शन आने के बाद से एनसीबी की कार्रवाई जारी है। आज इस मामले में एनसीबी एक्टर अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से एनसीबी पूछताछ करेगी। जानकारी के मुताबिक एक्टर अर्जुन रामपाल 12 नवंबर को NCB ऑफिस में पूछताछ के लिए जांच अधिकारी के सामने पेश होंगे।
Ahmedabad News : ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में पांच गिरफ्तार
गैब्रिएला के भाई पास से बरामद हुई थी ड्रग्स
जहां तक रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स की बात है तो वो आज 11 बजे NCB ऑफिस पहुंचेगी। NCB ने उन्हें जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा था। एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के बंगले पर छापेमारी के बाद दोनों को समन भेजा था।
बता दें कि गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई Agisialos Demetriades के पास से हशीश और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स मिली थीं। दोनों ही चीजें कानूनी रूप से भारत में प्रतिबंधित हैं। Agisialos का कनेक्शन ओमेगा गोडविन नाम के व्यक्ति से भी बताया गया था जो मुंबई में कोकीन सप्लाई करने के लिए गिरफ्तार हुआ था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3eKPlp1
No comments:
Post a Comment